विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में जिला कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

0

आलीराजपुर । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोधस्वरूप केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुवे ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सोपा गया । अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सेना पटेल, जिला संगठन मंत्री खुर्शीद अली दिवान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पँवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

केंद्र सरकार हिटलर शाही नीति अपना रही है

सिनेमा चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में आयोजित धरना-प्रदर्शन में कांग्रेसी नेताओं द्वारा  केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुवे विपक्षी सांसदों के निलंबन की कार्यवाही का विरोध दर्ज कराया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल एवं जोबट विधायक सेना पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र का अपमान कर हिटलर शाही नीति अपना रही है, लोकतंत्र के मंदिर संसद में आमजनों के हक़ की आवाज उठाने ओर सच बोलने पर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है, इतनी बड़ी संख्या में सांसदों का निलंबन किया जाना केंद्र सरकार की तानाशाही नीति को दर्शाता है, केंद्र सरकार द्वारा जो विपक्षी 146 सांसदों को निलंबन किया गया है, वह निंदनीय है, हम उसकी घोर निंदा करते है । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सुरेश सारडा, भूरसिंह डावर, मुकेश गुप्ता, मंसूर मर्चेंट, श्याम मेलाना, पार्षदगण दिलीप रावत, सचिन राठौड़, अजहर चंदेरी, कृष्णा मावड़ा, मनीष चौहान, मयंक सोनी, ईरफ़ान मंसूरी, पिंटू सेन, धनसिंह चौहान, अंकित माहेश्वरी, आनंद वाघेला, मुकेश अखाडिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.