भारत सरकार की समग्र शिक्षा एवं साक्षरता संयुक्त सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी ने शैक्षिक संस्थाओं के निरीक्षण किया 

0

आरीफ हुसैन

चंद्रशेखर आजाद नगर। भारत सरकार की संयुक्त सचिव  समग्र शिक्षा एवं साक्षरता सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी जिले के शैक्षिक संस्थाओं के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड पहुंची, जहां भ्रमण के दौरान आजाद स्मृति मंदिर पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। आजाद के जीवन पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन कर आजाद के जीवन के बारे में जाना। आजाद स्मृति मंदिर पहुंचने पर शर्मा का स्वागत जिला कलेक्टर अभय अरविंद वेडेकर ने किया।

शैक्षणिक संस्थाओं के भ्रमण दौरान के दौरान एकीकृत शाला काल्यावाव का अवलोकन कर प्राथमिक विद्यालय कक्षाओं के छात्र-छात्राओं से शैक्षिक संवाद किया तथा कक्षा-1 की छात्रा साक्षी माधु व हंसा हरिश से हिन्दी व अंग्रेजी अक्षर व शब्द ज्ञान जाना। कक्षा-5 के छात्र रेणुका बालू ने पुस्तक पढ़कर बताई। संयुक्त सचिव अर्चना शर्मा ने बच्चों के संतोषप्रद जवाब पर पारितोषिक के रुप में चाकलेट दी। संस्था शिक्षिका वंदना वाखला के शिक्षण की सराहना की| इस दौरान विद्यालय के रसोई कक्ष,कक्षा कक्ष,शौचालय का अवलोकन किया। साफ सफाई व अन्य सुधार हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर दिल्ली से सुनील कुमार,नियंत्रक नवभारत साक्षरता राकेश दुबे,राज्य स्तरीय सह समंवयक उर्वी आलीराजपूर जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुनसिंह सोलंकी,जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ रूपसिंह बामनिया,एसडीएम एसआर यादव,तहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर,एडीपीसी रामानुज शर्मा,एपीसी नेवसिंह डुडवे,बीईओ विनोद कुमार कोरी,बीआरसी राजेन्द्र बैरागी,आरआई अजय भिंडे,उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षक हेमेन्द्र गुप्ता सहित विकास खंड के बीएसी,सीएसी व शैक्षिक स्टाफ उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.