अघोषित विद्युत कटौती को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

अघोषित विद्युत कटौती एवं कम दाब पर विद्युत प्रदाय से किसानों को हो रहे नुकसान को लेकर जोबट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा जोबट अनुविभागीय  अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। पदाधिकारियों ने बताया क आवेदन में समस्त हस्ताक्षर करने वाले जोबट विकास खण्ड के आदिवासी किसान है जो खेती कर वह फसल आधारित जीवन यापन करते है। इसके अतिरिक्त इन किसानों के पास कोई ओर आय का अन्य कोई साधन नही है। 

फसल को सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्र मे जल भी उपलब्ध है लेकिन विद्युत के अनियमित कटौती प्रवास व कम दाब पर उपलब्ध होने से इन किसानों की मोटरे  व डीपी भी जल रही है। अनियमितताओं के चलते फसले प्रभावित हो रही है जिसके कारण किसानों का आने वाला भविष्य चोपट होता नजर आ रहा है 

विद्युत विभाग के द्वारा कम दाब की विद्युत सप्लाय होने पर मोटरे जल रही है

विद्युत विभाग के द्वारा कम दाब की विद्युत सप्लाय होने से अधिकतर इन किसानों की विद्युत मोटरे जल गई है, जिससे इन किसानों को फसल को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराना भी मुश्किल हो रहा है। पानी नहीं देने के कारण फसले चोपट हो रही है और इन किसानों  का  भविष्य भी चौपट हो रहा है जिसका एक मात्र कारण विद्युत सप्लाय की अनियमितताए एवं कम दाब पर सप्लाय होना है अगर प्रशासन इन सभी समस्या का हल नही कर पता है तो आने वाले समय में जोबट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बड़ाआंदोलन होगा l

Leave A Reply

Your email address will not be published.