गायत्री शक्तिपीठ में राज्यपाल मंगू भाई पटेल पहुंचे, उन्होंने आदिवासी समाज से कहा शादी से पहले जेनेटिक काउंसिल कार्ड का मिलान करें
जितेंद्र वर्मा, जोबट
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ हायर सेकंडरी स्कूल के स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में आदिवासियों को जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड के बारे में बताया।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि शादी से पहले कुंडली का मिलान तो आम बात है। प्रदेश के आदिवासियों को शादी से पहले जेनेटिक काउंसिल कार्ड के मिलान की सलाह दी। राज्यपाल पटेल का मानना है कि सिकल सेल रोग को वर्ष 2047 तक समाप्त करने के लिए जरूरी है कि जनजातीय समुदाय के युवा, शादी के पूर्व जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड (GCC) का मिलान करें। सिकल सेल रोगी युवक-युवती किसी भी अवस्था में आपस में विवाह नहीं करें। गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से कराए। प्रसव के 72 घंटों के भीतर नवजात शिशु की जांच भी कराई जानी चाहिए।
