कपास की बकाया राशि नहीं देने पर ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता पटेल से की शिकायत, जनसुनवाई में कलेक्टर को सौंपा आवेदन

0

आलीराजपुर । जोबट क्षेत्र के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष नेता महेश पटेल को एक ज्ञापन सौंपकर अपने कपास के बकाया राशि दिलवाने की मांग की है। इस पर कांग्रेसी नेता पटेल ने ग्रामीणों ग्रामीणों को आश्वासन देते हुवे संबधित अधिकारी से चर्चा कर उचित कार्यवाही करवाने की बात कही। वही इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ.अभय बेडेकर को भी एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अबगारी, ताती आम्बा ओर छोटी पोल के नागरसिंह कनेश, रामसिंह वासक्ला, हितेश वासक्ला, गुड्डू वासक्ला, मदन बामनिया एवं मनु बामनिया सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल से मुलाकात कर कपास खरीदी मे बकाया राशि की जानकारी दी। ग्रामीणों ने श्री पटेल को बताया की हमने सात माह पहले कपास व्यापारी ललित पिता गोवर्धन सोनी निवासी जोबट को कई क्विंटल कपास बेचा था, व्यापारी ने हमको कुछ रूपये देकर रवाना कर दिया ओर बकाया राशि का भुगतान कपास का ज्यादा भाव आने पर देने को कहा था । उस व्यापारी ने अभी तक हमको बकाया राशि नहीं दी है, हम जब भी राशि मांगने जाते हैं तो वह हमको जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट कर थाने मे बंद करवाने की धमकीया देता है । हमने जोबट पुलिस थाने पर इसकी शिकायत भी की, परंतु पुलिस वालो ने भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद पटेल ने दूरभाष पर संबंधित अधिकारी से चर्चा कर मामले में कार्रवाई करने की बात कही । पटेल ने बताया कि गरीब आदिवासी अपनी मेहनत से अपने खेतो मे फसल तैयार करता है और उसको बाजार मे बेचता है, ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके, परंतु भाजपा के राज में जिले के आदिवासी किसानो का भरपूर शोषण हो रहा है, सरकार को किसानो की कोई चिंता नहीं है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसको लेकर चुप नहीं बैठेंगी ओर किसानो के हक़ की लड़ाई सड़को पर उतरकर लड़ेंगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.