शालू रामसिंह मुणिया@परवलिया
थांदला लिमड़ी मार्ग सोसाइटी के पास स्थित आज रात्रि में चोरों ने रेखा पति जालु मईड़ा के सुने मकान में ताले तोड़कर मकान में अलमारी में रखे चांदी के जेवरात व नगदी ले उड़े।
पीड़िता रेखा मईड़ा ने बताया कि वे एक उनके परिवार में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव गए हुए थे, आगे से मकान सूना था। सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह जब वे गांव से लौटकर आयी तो मकान के ताले टूटे हुए थे तथा सारा सामान बिखरा पड़ा था।
