निकाह कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की चलती कार में नेशनल हाईवे पर आग लगी

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

बैतूल अहमदाबाद  राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम 7 बजे के आसपास एक चलती  कार क्रमांक GJ 20 N 9794 में आग लग गई। कार में दूल्हा-दुल्हन सवार थे जो झाबुआ से शादी कर वापस अपने घर दाहोद जा रहे थे। तभी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के पास कार  धूं धूं कर जलने लगी। 

दूल्हा गनी लियाकत मंसूरी दाहोद का निकाह रविवार को झाबुआ निवासी दुल्हन फिजा शकील मंसूरी के साथ हुआ। निकाह के बाद वे कार में सवार होकर दाहोद जा रहे थे। तभी चलती कार में आग लग गई। ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी को सुरक्षित जगह खड़ी कर कार में बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में कार पूरी तरह जलने लगी। थोड़ी देर तो राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। कार के पीछे चल रहे उनके परिवार जनों   ने कार में सवार लोगों को संभाल कर सुरक्षित किया। इस घटना की जानकारी पुलिस चौकी पिटोल पर जैसे  मिली चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर मय स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड भी समय रहते पहुंच गया था। पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी  भाबर के साथ प्रधान रक्षक दिलीप डावर, आरक्षक प्रेम बामनिया ने सहरानीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.