आलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विगत विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक शनिवार को बोरखड़ पटेल फार्म हाऊस पर आयोजित की गईं । उक्त बैठक में दोनों विधानसभा क्षेत्र के परिणाम की बूथवार समीक्षा की गईं ।बैठक मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अलीराजपुर जिले की जनता की समस्याओं एवं जनहित की लड़ाई गांव की चौपाल से लेकर भोपाल की सदन तक लड़ने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर रतलाम संसदीय क्षेत्र की प्रभारी एवं पूर्व सांसद प्रभा बेन, जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, नवनिर्वाचित जोबट विधायक एवं नपा अध्यक्ष सेना पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण, पदाधिकारी, पंच-सरपंच एवं मंडलम-सेक्टर प्रभारी सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
