झाबुआ डेस्क। झाबुआ-मेघनगर के बीच गारिया नाले के समीप एक नील गाय का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने झाबुआ-मेघनगर के बीच गारिया नाले पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि फेक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित पानी पीने के कारण नील गाय की मौत हुई है।

गाय का शव मिलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे। उनका कहना है पहले भी एक गाय की मौत इसी तरह दूषित पानी पीने के कारण हो चुकी है। इसके अलावा मोर, मछली, मेंढक भी मर रहे हैं। इसकी सूचना हमने मेघनगर एसडीएम व तहसीलदार को भी दी थी, लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि आसपास की फेक्ट्रियाें का केमिकलयुक्त पानी नाले में बहा दिया जाता है, जो मवेशी पी जाते हैं। ऐसे में उनकी मौत हो जाती है। इतना ही नहीं खराब पानी के कारण खेती को भी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने इस तरह की फेक्ट्रियाें को सील करने की मांग की है। साथ ही ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
