छकतला। कवांट की ओर से सरिया भरकर आ रहा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 69 ए 0835 अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना रात 9 बजे की है। ट्रैक्टर के पलटते ही उसमें सवार युवक सुभाष पिता वेसला उम्र 27 वर्ष निवासी रोशिया सरियों के बीचों बीच फंस गया। वजन अधिक होने के कारण ट्रैक्टर आगे से ऊंचा हो गया था इसलिए हादसा हुआ। ग्राम के सरपंच एवं उनके साथियों ने छकतला पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सरियों की भारीयों से बहार निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया।