मतगणना को लेकर पुलिस ने की चाक चौबंध व्यवस्था, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम 

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिये हुये मतदान हेतु 03 दिसम्बर को होनें वाली मतगणना को लेकर अलीराजपुर के द्वारा संपूर्ण तैयारियों को अंतिमरूप दिया गया है। शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर और एसपी राजेश व्यास ने मतगणना स्थल का निरीक्षण भी किया। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा मतगणना दिवस को सुरक्षा इंतजाम की व्यवस्था तीन चरणों में रहेगी, जो इस प्रकार है। 

प्रथमचरण की व्यवस्था- कॉलेज परिसर के बाहर की व्यवस्था-मतगणना परिसर के बाहर कलेक्टर कार्यालय परिसर मे संपूर्ण पार्किंग की व्यवस्था रहेगी, जिससे यातायात व्यवस्था मे किसी भी प्रकार का गतिरोध न होनें पाये। द्वितीय चरण की व्यवस्था-कॉलेज परिसर के गेट नम्बर-1 रहेगी, जिसमें संबंधित अधिकृत पार्टी के एजेंट के लिए प्रवेश हेतु रहेगा। इसी प्रकार कॉलेट परिसर के गेट नम्बर-02 काउंटिंग में लगे अधि0/कर्म0 को लिए उपलब्ध रहेगा। 

तृतीय चरण की व्यवस्था- तृतीय चरण की व्यवस्था मे कॉलेज परिसर के अंदर प्रथम एवं द्वितीय प्रवेश् द्वार चेनल गेट, मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम एवं संपूर्ण कॉलेज परिसर के अंदर की रहेगी। कॉलेज परिसर में भूतल/ग्राउण्ड फ्लोर स्थित स्टांग रूम के समीप हॉल में 191-अलीराजपुर एवं प्रथम तल/फस्ट फलोर रूम के समीप हॉल में 192-जोबट की मतगणना की जावेगी। 

सुरक्षा के सख्त इंतजाम के बीच किसी मतगणना मे लगे किसी भी अधि0/कर्म0 एवं  संबंधित अधिकृत पार्टी के एजेण्टों को मोबाईल, केलकुलेटर ले जानें की अनुमति नही रहेगी। महिला/पुरूष एचएचएमडी एवं डीएफएमडी की व्यवस्था लगाई गई है, जिनके द्वारा सख्ती चैकिंग की कार्यवाही उपरांत ही प्रवेश की अनुमति प्रदान की जावेगी। सुरक्षा के लिये कॉलेज परिसर हाईराईज व्यवस्था भी लगाई गई है, जिसमे लगा बल वायरलेस सेट व वायनाकुलर रखेगा तथा कॉलेज परिसर भवन के आसपास होनें वाली हर गतिविधि पर लगातार नजर बनाये रखेगा। 

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि 3 दिसम्बर को होनें वाली मतगणना को लेकर संपूर्ण तैयारियॉं हो चुकी है। मतगणना के लिये पुलिस की चाकचौबद्ध व्यवस्था हेतु करीबन 200-250 पुलिस अधि0/कर्म0 को डयूटी हेतु लगाया गया है तथा मतगणना एवं विजयी जुलूस इंतजाम व्यवस्था के संपूर्ण प्रभारी अति0पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर एस0आर0 सेंगर रहेंगे, जिनके सहायतार्थ अअपु अलीराजपुर अश्वीनी कुमार, अअपु जोबट नीरज नामदेव, उपुअ महिला सुरक्षा श्री बी0एल0अटोदे, थाना प्रभारी अलीराजपुर एस0आर0 तरोले रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.