22 जनवरी को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, तैयारियों को लेकर राम दरबार में बैठक हुई

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

22 जनवरी को राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले राम दरबार के भव्य प्राण प्रतिष्ठा की जानी है इस हेतु 22 जनवरी को गांव खरडू बड़ी मैं भी राम दरबार का भव्य प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है जिस है तो आज दिनांक 1 दिसंबर 2023 को राम दरबार में समस्त ग्रामीण जनों की बैठक रखी गई जिसमें राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को देखते हुए ग्रामीण जनों ने भी यह निर्णय लिया कि गांव में भी 22 जनवरी 2024 को ही गांव के राम दरबार की  प्राण प्रतिष्ठा कर राम जी की मूर्ति को स्थापित किया जाए। इस हेतु ग्रामीण जनों के साथ किस तरह का कार्यक्रम होना है और क्या इसका उद्देश्य है उसे हेतु रूपरेखा बनाई गई जिसमें की 18जनवरी 2024 को राम जी की मूर्तियों का गांव भ्रमण करवाया जाएगा जो कि गांव के दशा माता मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के शीतला माता मंदिर से राम दरबार पर आकर समापन होगा। 

इस हेतु इस भव्य आयोजन में मंदिर के शिखर पर राम जी का ध्वज चढ़ाया जाएगा जिसके लिए बैठक में ग्रामीणों के समक्ष मंदिर के शिखर पर कलश एवं ध्वज चढ़ाने के लिए  बोली लगाई गई जिसमें समस्त ग्रामीणों ने बोली लगाकर सबसे ऊंची बोली गांव के सरपंच रमेश भुर्जी डामोर द्वारा 90 हजार 101 की बोली लगाई गई इसके बाद राम जी की मूर्ति स्थापित होने के बाद प्रथम आरती के लिए बोली लगाई गई जिसमें गांव के वर्दूचंद पांचाल द्वारा 57 हजार 101 की बोली लगाई गई इसके बाद लक्ष्मी माता की मूर्ति स्थापित होने के बाद प्रथम आरती के लिए बोली लगाई गई जिसमें विक्रम सिंह टांक द्वारा 22000 की बोली लगाई गई इसके बाद बजरंग बली जी  का चोला एवं आरती के लिए अर्पित सिंह गौड द्वारा 21000 की बोली लगाई गई इसके पास भोलेनाथ जी की आरती के लिए गांव के युवा दीवान डामोर द्वारा 15000 की बोली लगाई गई। इसके बाद मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में हवन के लिए बैठने वाले मुख्य यजमान जोड़ो के लिए भी बोली लगाई गई जिसमें राजेन्द्र पंचाल द्वारा 65000 की बोली लगाई गई। इसके बाद 20 जोड़ो की बोली 5100 रुपये रखी गई।

राम दरबार में राम जी की मूर्ति रामा जनपद उपाध्यक्ष पति एवं गांव के रमेश जोगड़िया डामोर द्वारा 1लाख51 हजार की सप्रेमभेंट की गई।इसी के साथ राम दरबार मे लक्ष्मी माता की मूर्ति विक्रम सिंह टांक द्वारा 53000 की सप्रेमभेंट की गई। राम दरबार मे बैठक की गई जिसके संचालक(सूत्रधार) भारत सिंह राठौड़ द्वारा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निम्न बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई एवं संचालक भारत सिंह राठौड़ द्वारा बोलिया लगवाई गई एवं प्राण प्रतिष्ठा की भूमिका बताई गई।बैठक में  उपस्थित सरपंच रमेश भुरजी डामोर, जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर, उदय सिंह टांक, शायमलाल पंचाल, ईश्वर पंचाल,माना भूरिया, मानसिंग डामोर, तड़वी भिला डामोर, पिंटू डावर, अर्पित गौड़, राजेन्द्र भूरिया,कापसिंग भूरिया,कालूसिंग डामोर, विक्रम टांक, संजय टांक, राजेंद्र गौड़, टोलिया डामोर, भूरा डामोर,दिनेश पारगी, राजू पंचाल आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.