बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर गांव खरडू बड़ी के उमरिया फाटक जो की एक चौराहा है जहाँ एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है और साइन बोर्ड नहीं है जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होती है। आज दिनांक 30 नवम्बर को शाम को करीब 5.30 बजे के करीब पारा तरफ से आ रही Mp45MM 7896 एच एफ डिलक्स और झाबुआ तरफ से आ रही स्प्लेंडर MP45 MB 3945 जिनकी भिड़त होगी जिससे 3 व्यक्ति सहित 1 महिला घायल हो गई।घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पारा अस्पताल भेजा गया।
