बिजासन माता मंदिर में प्रथम अन्नकूट महोत्सव मनाया, छप्पन भोग लगाया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में दीपोउत्सव के बाद विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। उसी कड़ी में इंदिरा आवास मोहल्ले में नवनिर्मित बिजासन माता मंदिर में भी कार्तिक माह की पूर्णिमा को अन्नकूट मनाऐ जाने का समाचार है।

हमारे संवाददाता को इन्द्रा आवास में नवनिर्मित बिजासन माता मंदिर के पुजारी भागीरथ चौहान ने बताया कि जब से यह मंदिर निर्माण होकर यहां बिजासन माता जी, दशा माता जी एवं चामुंडा माता तथा भगवान शिव जी परिवार सहित स्थापित हुए तब से यहां भक्तों का ताता लगा रहता है विगत दिनों यहां विशाल भंडारे का आयोजन भी भक्तों द्वारा कराया गया एक भक्त ने माता जी को चांदी के एक दर्जन से अधिक मुकुट चढ़ाऐ गए थे यहां नवरात्रि में विशेष पूजा अर्चना आदि की जाती है आज 27 नवंबर को कार्तिक माह की पूर्णिमा तथा देव दिवाली के शुभ अवसर पर विशाल अन्नकूट मनाया गया माता रानी का विशेष आकर्षक श्रृंगार के साथ 56 भोग तथा विभिन्न प्रकार की मिश्रित सब्जियों का भोग लगाकर महा आरती पश्चात प्रसादी वितरण की गई कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के सदस्यों के साथ भक्तों का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.