भिलवट बाबा मेले में बारिश बनी बाधा, अंगारों पर चलने तथा मन्नत उतारने का कार्यक्रम सुबह हुआ

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे से लगभग तीन किलोमीटर दूर अलीराजपुर दाहोद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 56 के किनारे स्थित आदिवासी समाज की आस्था का केंद्र भिलवट बाबा की पूजा अर्चना तथा मनौती उतारने के कार्य क्रम में बे- मौसम बारिश ने व्यवधान डाला जिस कारण रात्रि में होने वाले आयोजन सुबह वर्षा थमने के बाद किए गए जिसमें मन्नत धारी अंगारों पर चले तथा मुर्गे बकरों की बलि के साथ देसी शराब की धार बाबा को चढ़ाई गई। बारिश के कारण मेले का आयोजन नहीं हो सका पूरी रात वर्षा का क्रम चलता रहने से भारी परेशानी का सामना भक्तों को करना पड़ा मिली जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को सुबह मनोती धारियों ने 23 बकरों की बलि देकर अपनी मनोती पूर्ण की साथ ही मिट्टी के घोड़े, ढाबे आदि भी चढ़ाऐ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.