ग्राम भोरकुंडिया मे हुई लुट का राणापुर पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी

0

राणापुर से कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार 

दिनांक 24.11.2023 को राणापुर क्षैत्र के उदयगढ- ढोल्यावाड रोड नाले का पास शंकर मंदिर के पास ग्राम भोरकुंडिया में अज्ञात बदमाशो लूट की वारदात को अंजाम दिया था। फरियादी मगनसिहं पिता सवला उर्फ सवलसिहं अजनार उम्र 29 साल निवासी ग्राम आंबी थाना उदयगढ का अपने साथी राजु व जगन के साथ जा रहा था तभी उसके साथ वारदात हुई थी। मारपीट कर एक एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल, ओपो ओर विवो कम्पनी के मोबाईल जिनकी कुल अनुमानित किमत 125000 रुपये को लुट कर ले गये। फरियादी की सुचना पर थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 810/2023 धारा 394 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है। 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ अगम जैन के द्वारा उक्त लूट को ट्रेस करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक के.सी. सिर्वी की पुलिस टीम द्वारा अलग अलग टीम बना कर लगातार मुखबीर तंत्र मजबुत किया गया। विश्वसनीय मुखबीर की सुचना पर वारदात के मुख्य आरोपी कमलेश पिता निर्भयसिह उर्फ नरवरसिह मोरी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम अगेरा थाना रानापुर जिला झाबुआ के कब्जे से एक एच.एफ. डीलक्स मोटरसाईकिल जिसकी अनुमानित किमत 01 लाख रुपये की विधिवत जप्त कर आरोपी कमलेश को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय झाबुआ पेश किया गया  एवं आरोपी कमलेश के 3 साथी अभी फरार है जिनकी जल्द से जल्द धरपकड की जावेगी । 

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर इंचार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक के.सी. सिर्वी , उपनिरीक्षक नरेश ननामा, उपनिरीक्षक लक्ष्मणसिहं सिसोदिया, सहायक उपनिरीक्षक भेरुसिहं भुरिया , प्रधान आरक्षक 358 भुरसिहं , आरक्षक 100 मुकेश , आरक्षक 471 राजेन्द्र , आरक्षक 379 विजय का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.