आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
जादू,जादू नहीं-विज्ञान हैं। हम विज्ञान के चमत्कारों को बहुत नजदीक से विज्ञान शिक्षकों के माध्यम से मंच पर समझ सकते हैं। प्रायः देखने में आता हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में भोले-भाले ग्रामीणों को बड़वे व कई ढोंगी तांत्रिक अपनी ढोंग विद्या के द्वारा उन्हें ठगने का कार्य करते हैं। बड़वे व तांत्रिक जो भी करते हैं वे रासायनिक पदार्थों का उपयोग करते हैं जिसकी जानकारी गांव के लोगों को नहीं होती हैं| ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को चाहिए वे यदि अपने क्षेत्र में ऐसा कुछ देखते हैं तो उसके बारे में गांव के लोगों को बताये।
