घर में रखी लाखों की अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

0

उदयगढ़। पुलिस ने अवैध रूप से घर में संग्रहित कर रखी अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने लाखों की अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। सूचना मिलने पर एसपी राजेश व्यास और एएसपी एसआर सेंगर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नीरज नामदेव द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठीत की गई। 

पुलिस के अनुसार ग्राम पानगोला में सर्चिंग के दौरान ग्राम पानगोला मोरी फलिया का सेकु के घर मे ढोर कोठे मे शराब अधिक मात्रा मे बेचने के लिये कुल 181 पेटी शराब रखी थी। तलबशुदा पंचान के समक्ष प्रत्येक पैटी को चैक करते माउण्ट बीयर की कांच की पेटी 85 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 नग कांच की बाटल प्रत्येक बाटल मे 650 एम.एल.भरी होकर कुल मात्रा 663.00 बल्क लीटर किमती 102000/ -तथा माउण्ट के टिन के डिब्बे की 7 पैटी प्रत्येक पैटी मे 24 नग कुल मात्रा 84.00 बल्क लीटर किमती 16800/-तथा लंदन क्वार्टर की 17 पैटी प्रत्येक पेटी मे 48 नग होकर कुल मात्रा 146.880 बल्क लीटर किमत 108800/-एवं बी.पी.क्वार्टर के 22 पेटी कुल प्रत्येक पेटी मे 48 नग होकर मात्रा 190.080 बल्क लीटर होकर किमती 140800/- तथा गोवा व्हिस्की की 40 पैटी प्रत्येक पेटी मे 48 नग होकर कुल मात्रा 345.600 बल्क लीटर किमती 208000/-देशी दुबारा की 10 पेटी प्रत्येक पेटी मे 48 नग भऱी होकर कुल मात्रा 86.400 बल्क लीटर किमती 30000/- कुल शराब कि मात्रा 1215.96 बल्क लीटर किमती 606400/-रू का होना पाया। आरोपी का नाम पता पुछते अपना नाम सेकु पिता रामसिह जाति भीलाला बघेल उम्र 32 साल नि. पानगोला पटेल फलिया का होना बताया। 

सेकु से पुछताछ करते बताया कि मेरे गांव का सवलसिह पिता रकसिंह जाति भीलाला नि.पानगोला के व्दारा उसकी पीकअप से लाकर मेरे घऱ पर रखवाई थी। लायसेन्स एवं शराब रखने संबंधी दस्तावेज का पूछने पर कोई भी दस्तावेज होना नही बताया शराब सवलसिह कि होना बताया है बाद मे हमराह फोर्स की मदद से ग्राम पानगोला मे ओर सर्चिंग के दौरान ग्राम पानगोला मोरी फलिया के रेमसिह के घर पर पहुचे घर मालिक रेमसिह के घर कि तलाश करते घर के अन्दर 47 पैटी शराब रखी है। उपरोक्त पंचान के समक्ष प्रत्येक पेटी को चैक करते पेटी मे 28 पैटी माउण्ट बीयर के टिन के डब्बे पेटी मे 24 नग होकर कुल 336.00 बल्क लीटर किमती 67200/- तथा गोवो व्हीस्की की 19 पेटी प्रत्येक पेटी मे 48 नग होकर कुल 164.160 बल्क लीटर किमती 98800/ कुल शराब कि मात्रा 500.16 बल्क लीटर किमती 166000/-रु का होना पाया। आरोपी का नाम पता पुछने पर अपना नाम रेमसिह पिता वेस्ता जाति भील उम्र 45 साल नि. पानगोला पटेल फलिया का होना बताया तथा रेमसिह से पुछताछ करते बताया कि मेरे गांव का सवलसिह पिता रकसिह जाति भीलाला नि.पानगोला के व्दारा उसकी पिकअप से लाकर मेरे घऱ पर रखवाई थी। लायसेन्स एवं शराब रखने संबंधी दस्तावेज का पुछने पर कोई भी दस्तावेज होना नही बताया शराब सवलसिह कि होना बताया। आरोपी रेमसिंह, सेकु एवं सवलसिंह को गिरफ्तार कर आरोपीयों के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आब.एक्ट का अपराध घटित पाया जाने से पंचानों के समक्ष जप्त कर पंचान व्दारा हस्ताक्षरित जप्ती चिट चस्पा की गई। बाद गिरफ्तारशुदा आरोपी रेमसिंह, सेकु मय जप्त शुदा शराब के थाना आये। आरोपी सवलसिंह की तलाश की जा रही है।

कार्रवाई में टीम के प्रभारी निरी.छगनसिह बघेल थाना प्रभारी उदयगढ, हमराह फोर्स खुमसिह बारिया, सउनि.ज्ञानसिंह पाल, सउनि.भेरूसिंह भिडे, सउनि.रामवीरसिंह सेंगर, प्रआर.108 मांगीलाल बारिया, प्रआर.45 गरवरसिंह, आर.111 मुनसिंह, आर.209 तोलसिंह, आर.557 रमेश, आर.535 तुफान, सैनिक 310 धर्मेन्द्र, सैनिक 140 कैलाश, म.आर.420 आरती, म.आर.518 नेहा का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.