भगवान शिव परिवार, राधा-कृष्ण, राम दरबार और हनुमानजी की मूर्तियों की स्थापना की, भव्य शोभायात्रा निकाली

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल से 2 किलोमीटर दूर गांव कालाखुट के मोदी फलीये में भगवान का बड़ा मंदिर का निर्माण किया गया। जिसमें मूर्तियों की स्थापना के लिए आज सुबह 8  बजे ग्राम काला खुट से सैकड़ो की संख्या में  आदिवासी  भगत समाज के साथ सर्व समाज के लोगों ने हिस्सा लेकर भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए। 

आदिवासी  समाज के संत शिरोमणि श्री गंगारामजी महाराज देहदा गुजरात की प्रेरणा से यह मंदिर निर्माण किया गया है और उन्हीं के मार्गदर्शन में शिव परिवार राधा कृष्ण एवं राम दरबार की मूर्तियों की एवं हनुमानजी की स्थापना की गई। इस धार्मिक आयोजन में भगवान की सभी मूर्तियों को आधुनिक युग से हटकर पुराने पारंपरिक रिवाज के अनुसार बैलगाड़ी में रखकर मूर्तियों को कालाखूंट से दो किलोमीटर शोभा यात्रा को संपूर्ण पिटोल  नगर में भ्रमण  कर वापस कालाखुट मंदिर तक ले जाया गया इस। आयोजन को संपन्न करने के लिए गंगाराम महाराज के अनुयाई शिष्य नगरिया महाराज देहदा गुजरात कानू महाराज सेमलिया मोगजी महाराज पाडलवा के सानिध्य में संपन्न हुआ। 

आगामी 26 तारीख को इस मंदिर प्रांगण में भव्य पूजा पाठ एवं श्री गंगारामजी महाराज के श्री मुख से सत्संग के साथ महाप्रसाद जी भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें दस हजार लोगों के आने की संभावना है। इस आयोजन में गुजरात मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के गंगाराम महाराज के अनुयायियों की उपस्थित होगी एवं सनातन धर्म के प्रति जागृति का भाव लेकर यहअयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.