पिटोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक नहीं होने से मरीज हो रहे हैं परेशान, स्वास्थ्य विभाग समस्या के समाधान पर नहीं दे रहा ध्यान
भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिटोल के अलावा 32 गांव के साथ अन्य तहसील एवं गांव के लोग भी इलाज करने के लिए आते हैं। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले कई वर्षों से मरीज के विश्वास के ऊपर खरा उतरते हुए यहां इलाज कराने आए लोगों के लिए वरदान साबित होता था परंतु एक महीने के अंतराल तक भी स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी डॉक्टर को पदस्थ नहीं किया जिसका खामियाजा पिटोल स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले सैकड़ो मैरिज उठा रहे है।
