संकट मोचन दरबार में लाभ पांचम पर विशाल अन्नकूट भंडारा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे से बाहर अलीराजपुर दाहोद राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। राम भक्त अंजनीसूत पवन पुत्र हनुमान जी को विशेष रूप से चोला चढ़ाया जाकर 56 प्रकार की व्यंजनों का भोग लगाया गया तथा मौसमी मिश्रित सब्जियों का भोग लगाकर महा आरती पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें आम्बुआ  के अतिरिक्त बोरझाड़,अलीराजपुर ,आजाद नगर ,खटृटाली, जोबट, नानपुर तथा ग्रामीण क्षेत्रो से अनेक श्री राम भक्त हनुमान जी के भक्तों ने सैकड़ो की संख्या में प्रसादी ग्रहण की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.