साप्ताहिक हाट बाजार भी है मतदाता तक अपनी बातें पहुंचाने का माध्यम इसका खूब उपयोग कर रहे प्रत्याशी

0

योगेंद्र राठौर, सोंडवा

जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख करीब आ रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच रहा है। कभी बीजेपी कभी कांग्रेस कभी निर्दलीय अपना अपना जोर दिखाते नजर आ रहे हैं। हालांकि जनता मौन है वह अपना पक्ष सुरक्षित रखे हुए हैं । खाटला बैठक आज भी इस आधुनिक दौर में जनता से जुड़ने का नायाब तरीका है आदिवासी क्षेत्र में । हालांकि अब चुनाव हाईटेक भी हो चुका है। व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया साइटों पर भी आरोप प्रत्यारोप का दौर और अपनी-पनी पार्टियों का प्रचार प्रसार और अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त की जा रही है।

सबसे सशक्त माध्यम प्रचार करने का हमारे आदिवासी क्षेत्र में साप्ताहिक हाट बाजार है जहां प्रचुर मात्रा में लोग एकत्रित होते हैं तथा प्रत्याशी को अपनी बातें मतदाता तक पहुंचाने में आसानी होती है। इसलिए लगातार साप्ताहिक बाजारों में प्रत्याशी व उनके सहयोगी सबसे ज्यादा इस पर फोकस करते हैं। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है, जहां कांग्रेस बीजेपी के 18 सालों का हिसाब मांग रही है वहीं बीजेपी कांग्रेस के 15 महीनो के बारे में जनता को बता रही है। वहीं निर्दलीय अपने क्षेत्र के अस्मिता और अपने क्षेत्र का विधायक के नाम पर वोट मांग रहे है तो कुछ निर्दलीय बेरोजगारी को अपना मुख्य मुद्दा बनाते हुए हैं। अब देखना यह है कि आखिर जनता जो मोन धारण किये हुए हैं 17 तारीख को अपना मोन तोड़ किसे अपना 5 साल का साथी बनाती है।

यह है वर्तमान और पूर्व की स्थिति

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश राज्य में मौजूद है अलीराजपुर जिला, जहां बसा है अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 222688 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश रावत (पटेल) को 82017 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार नागर सिंह चौहान को 60055 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 21962 वोटों से चुनाव हार गए थे अलीराजपुर सीट पर 2018 के चुनाव में कुल 2,19,278 वोटर्स थे जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,11,319 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,07,955 थी। और इसबार 2023 में आलीराजपुर विधानसभा में कुल 2 लाख 65 हजार 68 मतदाता है। इसमें 1 लाख 31 हजार 193 पुरुष और 1 लाख 33 हजार 869 महिला मतदाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.