आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
स्कूल टाइम पर तेज रफ्तार बाइकर्स ने शहर में आतंक मचा रखा है। बुधवार को बाइक पर रांग साइड घुसने से आमने-सामने बाइक की जोरदार टक्कर से एक नाबालिक लड़का घायल हो गया। उसके पैर और सिर में गंभीर चोट आइ्र है। हादसा अलिराजपुर पेट्रोल पंप के सामने हुआ। एक्सीडेंट में घायल लड़को का इलाज किया जा रहा है। घायल दिनेश पिता गजरिया निवासी उजाड़ फलिया ग्राम कटकुआ सिर और पैर में चोट आई है। जिसका इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
