सीएमओ ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं, दिए आवश्यक निर्देश

0

सलमान शैख@ पेटलावद
मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं हैं या नहीं, इसकी हकीकत देखने के लिए नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी ने नगर परिषद की टीम के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी तन्वी हुड्डा से मिले निर्देश पर और रिटर्निंग अधिकारी अनिल राठौर से प्राप्त मार्गदर्शन में उन्होंने नगर के सभी मतदान केंद्र पर पहुंचकर वहां मतदाताओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
सीएमओ आशा भंडारी ने गुरुवार को कन्या प्राथमिक विद्यालय कक्ष 1, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कक्ष 2, शासकीय कन्या उमावि कक्ष 14 और 15, शासकीय प्राइमरी शाला कक्ष 2, वन कन्या आश्रम माध्यमिक विद्यालय कक्ष 1 और 2, नमावि गणपति चौक कक्ष 2, माध्यमिक शाला भवन गड़ी, कन्या उमावि कक्ष 5, शासकीय कन्या उमावि कक्ष 11, बालक प्राथमिक शाला भवन कक्ष 1, प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती पर बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकांश केंद्रों पर शौचालय, पानी व बिजली की व्यवस्थाएं दुरूस्त मिली। सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार प्रसार की भी स्थिति देखी, यहां भी कई जगह होर्डिग्स बैनर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से चर्चा कर उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पांच साल में एक बार सरकार बनाने चुनकर देश के विकास करने का अवसर प्राप्त होता है। जिसमें सभी को अपना योगदान देना चाहिए। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिम्मेदार कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.