लोकतांत्रिक देश में सरकार जनता के मतों से चुनी जाती है इसलिए मतदान सर्वोपरि है : जैन

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। जिला स्वीप आईकॉन सुधीर जैन ने मतदान हेतु विद्यार्थियों को किया प्रेरित। साथ ही मतदान की शपथ भी दिलाई। मंगलवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिला कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशन एवं जिला स्वीप नोडल सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में स्वीप जन जागरूकता के तहत आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में शासकीय शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय भाबरा में विद्यार्थियों को मतदान एवं मतदाता जागरूकता के लिए जिला  स्वीप आईकॉन एडवोकेट एवं समाजसेवी सुधीर जैन ने प्रेरित किया।

जैन ने विद्यार्थी छात्र-छात्राओं व नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान एक बहुत ही महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है। लोकतांत्रिक देश में सरकार  जनता के मतों से चुनी जाती है अतः मतदान सर्वोपरि है और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इसमें सहभागिता करना ही चाहिए। जैन ने विद्यार्थियों को जिनका नाम मतदाता सूची में  दर्ज है उन्हें स्वयं मतदान करने के साथ ही अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों, मोहल्ले व ग्राम के व्यक्तियों को मतदान करवाने के विशेष प्रयास करने हेतु समझाईश देकर प्रोत्साहित किया । श्री जैन ने कहा की जोबट विधानसभा का पिछले निर्वाचन में मतदान का  प्रतिशत कम है और इसे बढ़ाए जाने के लिए समग्र प्रयासों की आवश्यकता है ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य सरदार सिंह डोडवे ने कहा कि  कहा कि निर्वाचन  प्रक्रिया में मतदान में विद्यार्थियों की विशेष सहभागिता होती है उन्होंने विद्यार्थियों से इस और सतत ध्यान देकर विशेस प्रयास किए जाने की आवश्यकता जताई। स्वीप गतिविधियों के बारे मे डोडवे ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा पिछले दिनों में छात्र रेलियों, भाषण सहित अन्य कार्यक्रमों के द्वारा जनजागरूकता के प्रयास किए गए है। 

कार्यक्रम  के समापन पर जैन ने विद्यार्थियों को मतदान की शपथ भी दिलवाई। संचालन  प्रोफेसर मानसिंह डुडवा ने किया। इस अवसर पर  प्राध्यापकगण नवनीत सांखला, रोशनी भंवर, प्राध्यापक बरडे, परमार सहित विद्यार्थी छात्राएं एवं नव मतदाता भी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.