जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर में लंबे समय से हितग्राही को राशन नहीं मिल पा रहा था। सेल्समैन ने पर्ची तो काट दी थी लेकिन इसके बाद भी किसी को तीन तो किसी को 5 महीने से राशन नहीं मिल पा रहा था। अलीराजपुर लाइव में इस समस्या को प्रमुखता से उठाया। इसके बाद सेल्समैन ने हितग्राही को राशन बांट दिया है।

नानपुर सोसायटी के सेल्समेन मुकेश ने बताया कि मशीन में नेटवर्क की समस्या आ रही थी जिस कारण कुछ हितग्राहियों को अनाज नही मिलने की शिकायते आ रही थी। अब सभी नानपुर व मोरिफलिया वालो को समय पर अनाज मिलने से ग्रामीणों में उत्साह बना हुआ है। हितग्राहियों ने चेतावनी दी थी कि अगर 2 दिन में राशन नहीं मिला तो वह मतदान का बहिष्कार करेंगे। अब सभी ने मददान करने के लिए उत्साह बना हुआ है। सेल्समेन का कहना है अब हर महीने समय पर सभी को अनाज दिया जायेगा।
