आलीराजपुर-दाहोद रोड पर रोज लग रहा जाम, व्यवस्था संभालने जिसकी ड्यूटी वह भी नहीं दे रहा ध्यान

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

बस स्टैंड पर बस खड़ी करने की जगह पर बाइक पार्किंग की जा रही है जिससे बस चालकों को परेशानी आती है। बस खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिलती। इसके चलते ट्राफिक जाम की स्थिति बनती है। बस स्टैंड दाहोद अलीराजपुर के मुख्य मार्ग पर होने से वाहनों का आवागमन रहता है। बस स्टैंड के मुख्य मार्ग पर जाम होने की वजह से स्कूल की बस भी समय पर नहीं पहुंच पाती है। करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहता है। 

बस स्टैंड पर ट्राफिक व्यवस्था को सुधार के लिए आज़ाद नगर थाने से  नगर सैनिक की 100 डायल व बस स्टैंड पर ड्यूटी लगी हुई है। फिर भी बस की जगह पर बाइक पार्किंग की जा रही है। सैनिक की ड्यूटी होने के बावजूद भी ट्राफिक व्यवस्था में सुधार नही हो पा रहा है। ट्राफिक लगने पर पुलिस का वाहन तो सायरन बजाकर निकल जाता है। लेकिन आम आदमी कैसे निकले। क्या नगर सैनिक की ड्यूटी बस को लगाने और निकालने के लिए लगाई गई। या यह सैनिक बसों का एजेंट बना हुआ है। ये सोचनीय विषय है। कई वाहन तो बस स्टैंड से सवारियां वाहनों के ऊपर बैठाकर भरी जा रही है। जब इसकी शिकायत आज़ाद नगर थाने पर की गई तो वहां भी कर्रावाई करने की बजाए सैनिक का पक्ष लिया गया। अगर बार बार ट्राफिक जाम हो रहा है तो सहज ही अंदांजा लगाया जा सकता है कि व्यवस्था कैसी चल रही है। सोमवार को सुबह से दाहोद अलीराजपुर रोड़ पर जाम लग रहा है। लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.