नानपुर में हुआ कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कई कार्यकर्ता

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर विधानसभा के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पटेल ने आज नानपुर में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व उपसरपंच शैलेन्द्र वाणी, कमलेश शर्मा, भाजपा के अनेको कार्यकतर्स के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 

कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी विधायक मुकेश पटेल द्वारा पुष्प माला पहनाकर व कांग्रेस का मफलर पहनाकर सभी कार्यकतो का सम्मान किया। इसके बाद सभी ने मुकेश पटेल को भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सिराजुद्दीन पठान रविंद्र वाणी दिनेशचंद्र वाणी राजेंद्र वाणी एडवोकेट राकेश भारती पूर्व सरपंच मंजुला पटेल फिरोज पठान शाकिर अली देवेंद्र वाणी विक्रम मौर्य अर्जुन मौर्या प्रदीप मारू मधु मौर्य एवं कार्यकर्ता गण  मौजूद ।

इन्होंने थामा कांग्रेस का हाथ

भारतीय जनता पार्टी से नाराज कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस का दामन थामा। जिसमें नानपुर ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 के पंच पूर्व उपसरपंच पुत्र ग्रामीण मंडल के महांमत्री रहे शैलेन्द्र वाणी, कमलेश पण्डित, फाटा से दुरसिह सज्जन सिंह, तीती से रुमाल सिंह बबलू, मोरिफलिया से नरसिह मोर्य आदि कार्यकर्ताओं ने भाजपा को दरकिनार कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मुकेश पटेल के व्यकितगत व्यवहार कांग्रेस की रीति व नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ली है।

दल बदलने पर क्या बोले भाजपा नगर अध्यक्ष

नानपुर ग्राम पंचायत के भाजपा नगर अध्यक्ष घनश्याम माली ने बताया कि नगर के भाजपा छोड़ कांग्रेस में गये कार्यकर्ताओ की सोशल मीडिया से जानकारी मिलने। नानपुर ग्राम पंचायत में विगत समय मे हुए उपसरपंच चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं की नाराजगी चल रही है। यदि और भी कार्यकर्ता नाराज है तो उन्हें हम मना लेंगे उन्होनेंकहा नानपुर में हर बार की तरह हर बूथ पर भाजपा विजय होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.