बोरी में आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, हाथों में दंड लेकर कदमताल करते हुए निकले स्वयंसेवक, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

0

बोरी। रविवार को ग्राम बोरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने पथ संचलन के दौरान जगह जगह फूल बरसाकर कर स्वागत किया पथ संचलन के दौरान पुलिस प्रशासन ने भी बेतहर तरीके से व्यवस्था को संभाला। 

विशाल पथ संचलन द्वारकाधीश मंदिर से चालू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाला जहां पर नगर के लोगों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मंच पर उपस्थित जोबट खंड कार्यवाहक योगेंद्र श्रीवास्तव,वे बोरी उपखंड कार्यवाहक दीपेश मौजूद थे। वही वक्त के रूप में  विभाग धर्मजागरण संयोजक ईश्वरजी बृजवासीभी मंच पर मौजूद थे। उन्होंने कहा भाषण और आंदोलन से कार्यकर्ता नहीं बनते हैं कार्यकर्ता व व्यक्ति का निर्माण संघ की शाखा में जाने से होता है। पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े रहे। इस बीच स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया वह द्वारकाधीश मंदिर में जाकर संचालन का समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.