पारा। पारा में आज राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान एवं हमारे मौलिक अधिकारों की बारे में एक संगोष्ठी आयोजित की गई।
जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती मां के तेल चित्र पर पूजा अर्चन कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का अतिथि गण में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार प्रदेश उपाध्यक्ष सीनियर सिटीजन एमएल फुल पगारे उपाध्यक्ष कालूराम तांडवे स्थानीय चौकी प्रभारी रमेश कोहली कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक बालसौरा स्काउट गाइड के जिला संयोजक प्रदीप पांडेया सीनियर सिटीजन पीसी रायपुरिया झाबुआ तहसील अध्यक्ष बापू सिंह कटारा महिला इकाई की तहसील अध्यक्ष शकुंतला राठौर थांदला तहसील अध्यक्ष कमलेश परमार blo संजय शर्मा एंव वीरेंद्रसिंह चौहान संस्था प्राचार्य गुलाब सिंह डावर आदि अतिथियों की आदित्य में कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। सभी वक्ताओं ने अपने-अपने अंदाज में मतदान जागरूकता अभियान पर प्रकाश डाला एवं मतदान क्यों आवश्यक है इस बात को समझने का प्रयास किया। वहीं राष्ट्रकवि एवं संस्था के कन्वीनियर निसार खान पठान ने भी अपने वीर रस में एवं ओजस्वी वाणी के माध्यम से बेटियों के भविष्य पर प्रकाश डाला और उन्हें अपने एवं अपने माता-पिता गुरुजनों के मान सम्मान को बढ़ाने की बात कही। इस अवसर पर मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक उनके मौलिक अधिकारों का संविधान में एवं समाज में अधिकारों का उल्लेख किया गया है लेकिन कहीं ना कहीं ना समझी में या कहीं किसी के दबाव में आकर हम हमारे मौलिक अधिकारों का हनन होते देखे जाते हैं। ऐसे में देश के 23 राज्यों में यह संस्था उन मौलिक अधिकारों को समाज में न्याय दिलाने का कार्य करती है साथ ही साथ बच्चियों का उत्साह वर्धन करने हेतु राष्ट्रीय मानवाधिकार है महिला बाल विकास की मध्य प्रदेश इकाई की ओर से 12वीं कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय आने वाली छात्राओं को क्रमशः 2100 एवं ₹1100 की राशि के साथ में मोमेंटो से सम्मानित व दसवीं कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को₹1100 एवं मोमेंटो तथा 551 एवं मोमेंटो देने की घोषणा करी वही निसार पठान की द्वारा भी आजाद साहित्य संस्था की ओर से भी 12वीं क्लास में सर्वश्रेष्ठ प्रथम एवं द्वितीय अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 2100 एवं ₹1100 भेंट करने की घोषणा की है कार्यक्रम को अंत में एमएल फुल पगारे के द्वारा शपथ दिलाई गई एवं मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रगान के साथ में कार्यक्रम का समापन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा में किया गया कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एव सीबी लाइव संपादक अशोक बलसोरा के द्वारा किया गया एवं आभार प्रकट संस्था प्रमुख गुलाब सिंह डावर के द्वारा किया गया।