थांदला। मेरा मत मेरा अधिकार 17 नवंबर आगामी विधानसभा चुनाव कि तैयारियां जौरो पर हैं उसी अंतराल में अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नगर में मुख्य मार्गो – आजाद चौक, भंसाली चौराहा एवं अंबे माँ चौराहा पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से थादंला के समस्त नागरिकों को यह संदेश दिया हैं कि प्रत्येक 18 वर्ष की आयु से अधिक आयु वाला व्यक्ति वोट देेवें क्योकिं मतदान आपका अधिकार हैं एवं समस्त 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति जो कि मतदान कर सकते उनसे गुजारिश की हैं कि वह अपना यह अधिकार अवश्य उपयोग करें एवं देश के हित में अपना मतदान देकर सहयोग प्रदान करें।
