खरीफ की फसले समेट कर खलियान में रख रबी फसल की तैयारी में जुटे कृषक 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

ग्रामीण क्षेत्र में कृषक इस समय कृषि कार्य में व्यस्त हो रहे हैं कुछ कृषक मजदूर खरीफ की फसल काटकर खलियानों में रखकर गुजरात काम की तलाश में चले गए तो कई कृषक रबी फसल की बुवाई हेतु खेतों को तैयार करने में जुटे हैं।

          हमारे संवाददाता ने ग्रामीण क्षेत्र काठकुआं, टोकरिया झीरण, टेमाची, इटारा, बेहड़वा, आगौनी, हरदासपुर, आम्बी, आदि का भ्रमण किया तो पाया कि खरीफ की अधिकांश फसले जिसमें उड़द, सोयाबीन, मक्का, मूंगफली आदि की कटाई की जाकर जिनके पास थ्रेसर की व्यवस्था है उन्होंने फसलों से दाना निकाल कर बाजार में व्यापारियों तथा मंडियों में बेचना प्रारंभ कर दिया शेष कई कृषकों ने फसलों को खलियानो में ढेर लगाकर रख दिया है जिन्हें रबी फसलों की बुवाई तथा दीपावली त्यौहार के बाद निकालेंगे। खेत खाली हो जाने पर सिंचाई की जाकर उनकी जुताई हलो तथा ट्रैक्टरों के माध्यम से की जा रही है इसके बाद इन खेतों में गेहूं, चना, मक्का, मूंगफली, तिल्ली आदि की बुवाई की जाना है स्मरण रहे की मक्का, मूंगफली, मूंग तथा तिल्ली की फसल खरीफ की फसल होने के बावजूद इन्हें रबी फसलों के साथ भी बोया जाता है बताते हैं ग्रीष्म काल में बोने के कारण इन फसलों में कीड़े तथा अन्य बीमारियां नहीं लगने के कारण कीटनाशक के खर्चे से किसान बच जाता है। हालांकि गर्मी अधिक होने पर सिंचाई बार-बार करना होती है जिस कारण पानी की अधिक जरूरत पड़ती है इन दिनों कृषक खेतों को तैयार करने में जुटे देखे जा सकते।

बरसात की फसले लगभग कट चुकी है कुछ ने दाने निकाल दिए हैं कुछ ने खलियानों में रखा है जिन्हें बाद में निकाला जायगा।

 राघुसिंह कृषक तथा पूर्व सरपंच

 ‌ हरदासपुर

गांव वाले जिन्होंने फसले काटकर थ्रेसर से निकालली है वे आगामी फसले बोने में लग रहे हैं।

 इसकान ग्रामीण कृषक

     टोकरिया झीरण

Leave A Reply

Your email address will not be published.