आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सतर्क है। एसएसटी और सीआरपीएफ की टीम आलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र की सेजवाड़ा चेक पोस्ट पर तैनात है। इसी टीम ने सिक्को को बरामद करने में अहम भूमिका निभाई है।

सेजावाड़ा-गुजरात चेक पोस्ट से गुजर रहे ट्रॉले (केए-40-ए-4086) को एसएसटी टीम ने रोका। जब उसकी चेकिंग की गई तो उसमें माचिस भरी हुई थी। जिसे वह तमिलनाडु से लेकर गोधरा जा रहा था। इसके बाद टीम ने ड्राइवर के केबिन की चेकिंग की तो टूल बॉक्स के अंदर से थैले निकले। इन थैलों की तलाशी ली गई तो उसमें 1, 2 और 5 रुपए के सिक्के भरे हुए थे। इसके अलावा 1 लाख 10 हजार रुपए के नोट भी मिले हैं। हालांकि सिक्को की गिनती नहीं हो पाई लेकिन उसका वजन करीब एक से डेढ़ क्विंटल आंका गया है। सेजवाड़ा चौकी प्रभार मनीष कुमार ने बताया सिक्के जब्त कर पुलिस थाना चंद्रशेखर आजाद नगर भेजे जा रहे हैं।
