आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
आगामी 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुवे शासन के निर्देश पर स्वीप प्लान के तहत शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा नगर में प्रातः आलीराजपूर दाहोद रोड़,नया बाजार,मुख्य बाजार,राम मंदिर,आजाद स्मृति मंदिर मार्ग,सोनी मोहल्ला होकर बडी़ संख्या में बाईक रैली का आयोजन किया गया| बाईक पर मतदाता जागरुकता के नारों की तख्तियां लेकर सभी जनसामान्य से 17 नवंबर को होने वाले मतदाता में अनिवार्यतः मतदान की अपील की गई| बाईक रैली का नेतृत्व तहसीलदार जितेन्द्र तोमर,सीईओ रविन्द्र गुप्ता,बीईओ विनोद कुमार कोरी,बीआरसी राजेन्द्र बैरागी व सीएमओ सुशील ठाकुर,अब्बास जाम्बूवाला ने किया।
