जिले के सभी अनुभाग के थानों में गुंडों की ली गई परेड

0

आलीराजपुर। विधानसभा चुनाव में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इसी को लेकर दिनांक 22.10.2023 पुलिस अधीक्षक अलिराजपुर राजेश व्यास द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को थाने के गुंडा रजिस्टर में अंकित व्यक्तियों पर निगरानी रखनें के उदेदश्य से गुंडा तत्वो को थाना हाजिर कर परेड लेने हेतु निर्देशित किया गया था। 

इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलिराजपुर सखाराम सेंगर के मार्गदर्शन में दिनांक 22.10.23 को जिले के दोनों पुलिस अनुभाग अलिराजपुर व जोबट के सभी थानो पर गुंडा रजिस्टर में दर्ज गुंडों को थाने पर बुलाकर हाजिर कराया गया। गुंडा परेड के दौरान अनुविभागीय अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाने के गुंडा रजिस्टर में दर्ज गुंडे बदमाशों को चेतावनी देकर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत जारी आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं किसी भी अवैधानिक गतिविधियों का हिस्सा नहीं बनने की समझाइश देकर रुकसत किया।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा बताया गया की आगामी दिनों में निगरानी बदमाशों की भी गुंडा परेड कराई जाएगी। विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान आदर्श आचार संहिता का कढाई से पालन कराया जाकर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई है तथा आदर्श आचार सहिता के दौरान अबतक 45 गुण्डों सहित कुल 794 व्यक्तियो का अंतिम बाउण्ड औव्हर कराया गया है तथा 14 बदमाशों को जिलाबदर हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी को भेजें गये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.