थांदला। पूरे नगर में नवरात्रि महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है, गरबा पंडालों में तो गरबों की धूम है ही वही नगर के स्कूलों में गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है , इसी क्रम में नगर के अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा 19 अक्टूबर को गरबा उत्सव मनाया गया, जिसमे बच्चे रंग बिरंगे गुजराती व गरबा परिधानों में तैयार हो कर आए एवम जबरजस्त उत्साह के साथ आयोजित गरबा सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया । आकर्षक परिधानों में आए बच्चो पुरस्कृत भी किया गया।

बच्चो को नवरात्रि के महत्व के बारे में बताया गया और कुछ बच्चो ने ग्रुप नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी । अलग अलग ग्रुप बना कर गरबे खेले गए। वही रामलीला नाटक के माध्यम से बच्चो को वनवास से रावण वध तक पूरा चित्रण करके बताया गया । जिसमे बताया गया की किस प्रकार राम जी को वनवास हुआ और फिर सीता का हरण हुआ और हनुमानजी और वानर सेना ने मिल कर केसे रावण वध किया और सीता को लेकर अयोध्या फिर आए । डायरेक्टर प्रदीप गादिया और हर्ष गादिया एवम प्रिंसिपल प्रमोद नायर और संध्या नायर ने सभी बच्चो को नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की।
