फुटतालबा में रोशनी से जगमग पंडाल में हो रहे गरबे, भगोरिया गरबा करने वालों का सम्मान किया

0

लोहित झामर, मेघनगर

फुटतालाब में माँ के गरबो की रात आस्थाओं की रोशनी से उजालो में बदल रही हैँ….अनुशासन केँ साथ धर्म और भारत की विभिन्न पारंपरिक संस्कृतियों को एक रूप में उकेरने वाले श्री वनेश्वर मारूति नंदन नवरात्री महोत्सव नित नए इतिहासों की रचना कर जिले केँ ग्रामीण अंचलों में भी धर्म केँ मीठे रसों को घोल रहा है। 

दूर दूर से मंदिर में दर्शन करने पहुँच रहे ग्रामीणो की पवित्र आस्थाओ की पलको से रोशन हुए फुटतालाब ने इस बात की अनुभूति करवा दी धर्म केँ जागरण और आस्थाओं केँ कारण फुटतालाब उनकेँ हॄदय में पूर्ण रूप से बस गया हैँ l माँ की महाआरती  में बडी संख्या में श्रद्धालुओं का ताँता लग रहा है जो श्री वनेश्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर में दर्शन कर आयोजन को प्रदेश केँ  सबसे अनुशासित  धार्मिक आयोजन की उपमा दे रहे है माँ कालिका की आरती और भगोरियाँ गरबा लोगो के आकर्षण का केन्द्र रहा।

आयोजन सामिति केँ मुकेश दास जी महाराज वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेश चंद्र पूणमल जैन राजेश रिंकू जैन और परिवार ने परिवार के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामनाएँ कर रहे है  गरबा खेलने केँ लिए शहरी श्रद्धालुओं केँ साथ ग्रामीण माताएं बहने भी उत्साह से सराबोर नजर आ रही है। सभी ने अहमदाबाद से आये कलाकारों केँ गरबो और गुजरात केँ प्रसिद्ध गायको केँ गरबो पर गरबा कर आस्था की असंखय आहुतियाँ डालकर फुटतालाब को प्रदेश केँ सर्वश्रेष्ठ आयोजन में सम्मिलित कर रहे है l विशेष रूप से भगोरियाँ  गरबा  करने वाले कलाकारों को आयोजन समिति के सदस्य समाज सेवी सुरेश चंद पूरणमल जैन ने सम्मानित किया और कहा मुझे झाबुआ की संस्कृति पर गर्व हैँ…. आयोजन स्थल पर की गई विद्युत सज्जा भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है आयोजन में विशेष रूप से जहा पार्किंग की व्यवस्था की गई है वही महिला पुरुषों के बैठने की भी अलग-अलग व्यवस्थाए की गइ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.