लोहित झामर, मेघनगर
फुटतालाब में माँ के गरबो की रात आस्थाओं की रोशनी से उजालो में बदल रही हैँ….अनुशासन केँ साथ धर्म और भारत की विभिन्न पारंपरिक संस्कृतियों को एक रूप में उकेरने वाले श्री वनेश्वर मारूति नंदन नवरात्री महोत्सव नित नए इतिहासों की रचना कर जिले केँ ग्रामीण अंचलों में भी धर्म केँ मीठे रसों को घोल रहा है।

दूर दूर से मंदिर में दर्शन करने पहुँच रहे ग्रामीणो की पवित्र आस्थाओ की पलको से रोशन हुए फुटतालाब ने इस बात की अनुभूति करवा दी धर्म केँ जागरण और आस्थाओं केँ कारण फुटतालाब उनकेँ हॄदय में पूर्ण रूप से बस गया हैँ l माँ की महाआरती में बडी संख्या में श्रद्धालुओं का ताँता लग रहा है जो श्री वनेश्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर में दर्शन कर आयोजन को प्रदेश केँ सबसे अनुशासित धार्मिक आयोजन की उपमा दे रहे है माँ कालिका की आरती और भगोरियाँ गरबा लोगो के आकर्षण का केन्द्र रहा।
