विशाल चुनरी यात्रा में भक्तों की भीड़ उमड़ी, आगे कलश धारी, पीछे चुनरी धारी भक्तों की टोली चली

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र की पांचवी तिथि को अम्बे माता को चढ़ाने हेतु चुनरी लेकर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष छोटे बच्चे निकले चिलचिलाती धूप तथा उमस की गर्मी भी उनके जोश को नहीं रोक सकी। शंकर मंदिर से लेकर टेकरी माता मंदिर तक भक्तों का हुजूम  नारे लगाते चला, मार्ग में स्थान स्थान पर स्वागत जलपान की व्यवस्था रही बाल शिव भक्त मंडल के नन्हे भक्त भी चुनरी यात्रा में सम्मिलित हुए।

चुनरी यात्रा समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष माताजी को चुनरी औढाई जाती है शारदीय नवरात्र के पंचमी तिथि को शंकर मंदिर प्रांगण में एक विशाल चुनरी यात्रा डीजे की धुन पर झूमते नाचते माता रानी के जयकारे लगाते विभिन्न प्रकार की वेशभूषा अधिकांश चुनरी पीली साड़ी सफेद कुर्ता पजामा सिर पर पगड़ी आदि के साथ एक सौ इक्कीस (121) मीटर  की चुनरी लेकर कस्बे में भ्रमण कर टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर तक जाकर माता जी को चुनरी औढाई गई। जुलूस में आगे कलश धारी कन्या तथा पीछे चुनरी हाथों में थामें भक्त चले। चुनरी यात्रा में अलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सेना महेश पटेल भी सम्मिलित हुई जिनका स्वागत आम्बुआ महिला मंडल द्वारा किया गया श्रीमती पटेल ने माता जी की पूजा की तथा आरती में सम्मिलित हुई। मंदिर पर महा आरती पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आम्बुआ बोरझाड़, अलीराजपुर, जोबट, आजाद नगर, तथा गुजरात से अनेक भक्त सम्मिलित हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी सनातन धर्म के भक्तों का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.