नवरात्रि के इस दिन अम्बे मां को भव्य लहरिया चुनरी ओढ़ाएंगे, तैयारियां पूरी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

आम्बुआ कस्बे में इस वर्ष भी नवरात्रि की पांचवी तिथि को कल टेकरी वाली अंबे माता मंदिर में 121 मीटर लंबी लहरिया चुनर माता भक्तों द्वारा चढ़ाई जा रही है चुनरी यात्रा शंकर मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मंदिर तक जाएगी जहां महाआरती की जाना है।

चुनरी यात्रा समिति से प्राप्त जानकारी अनुसार शारदीय नवरात्र की पंचमी को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चुनरी अर्पित की जाना है कल 19 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे बैंड बाजों के साथ विशाल चुनरी यात्रा निकाली जा रही है जिसमें महिला पुरुष बच्चे विशेष कर बाल शिव भक्त मंडल के नन्हे भक्त शामिल हो रहे हैं यह विशाल चुनरी यात्रा शंकर मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कस्बे से होते हुए टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर तक पहुंचेगी रास्ते में स्वागत, जलपान की व्यवस्था भक्तों द्वारा की जाना है मंदिर पर जाकर माता रानी को 121 मीटर लंबी चुनरी औढाई जाएगी समिति द्वारा अधिक से अधिक संख्या में आने का आमंत्रण दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.