विभिन्न ग्रुप द्वारा विभिन्न वेशभूषा में दी आकर्षक प्रस्तुतियां

0

लोहित झामर, मेघनगर

मेघनगर चल रह गरबा महोत्सव के तीसरे दिन आसपास के नगर थांदला पेटलावद कल्याणपुरा झाबुआ मेघनगर अगराल तथा आसपास के ग्रामीण हजारों की तादत में फुट तालाब मंदिर में पहुंचकर मां जगदंबा के दरबार में उपस्थित होकर गरबा महोत्सव का आनंद लेते हुए तथा गरबा खेलते हुए मां की भक्ति में  लीन हो रहे हैं ।

आज गरबा पांडाल में विभिन्न लोकल ग्रुप द्वारा जिसमेंओम ग्रुप थांदला कल्याण सजेली ग्रुप मंदिर ग्रुप फुट तालाब गुजर पाडा ग्रुप अपनी अपनी विशेष वेशभूषा पहनकर गरबा खेलने पहुंचे एक जैसी ड्रेस कोड में बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहे थे उनके द्वारा बहुत ही सुंदर दर्शनीय विशेष मुद्राओं में मनमोहक गरबा खेला जा रहा था गरबा पंडाल चारों तरफ से श्रद्धालु से भरा हुआ था वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तालाब समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन ने बताया कि आज श्रद्धालुओं की बैठने की विशेष कर महिलाओं के लिए अलग से बैठक व्यवस्था की जाएगी  गरबा शुरू होने के पहले समिति द्वारा बड़े धुमधाम से मां जगदंबा की नृत्य के साथ आरती की गई।

गरबे के पश्चात विक्की ग्रुप बड़ौदा द्वारा हनुमान चालीसा नाटिका तथा बबल ग्रुप द्वारा क्लासिक गरबा नृत्य मां भारती ग्रुप बडोदा द्वारा पहीरा नृत्य तथा ओम ग्रुप थांदला द्वारा मां जगदंबे की स्तुति की गई । मंदिर के पुजारी मुकेश दास जी महाराज समिति के वरिष्ठ सदस्य रिंकू राजेश जैन जैकी जैन  सभी मां के भक्तों से फुटतालाब गरबा पांडाल में पहुंचकर मां के दरबार में आने के लिए आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.