लोहित झामर, मेघनगर
झाबुआ जिले के साथ प्रदेश भर में भी चर्चित रहने वाले मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर माँ की आराधना का पावन पर्व भव्य नवरात्रि महोत्सव घट स्थापना और कन्या पूजन के पवित्र दृश्यों के साथ प्रारंभ हुआ…. आयोजन के प्रथम दिन माँ की महा आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर के साथ महाआरती के दर्शनों और आयोजन में अपनी आस्थामय उपस्थिति दी।
