वसुधा अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं अनु विभागीय अधिकारी झाबुआ पिटोल क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं से हुए रूबरू

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

झाबुआ पुलिस कप्तान अगम जैन द्वारा झाबुआ जिले में महिलाओ पर ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे अपराध एवं अन्य घटनाक्रमों को रोकने के लिए कोटवारों के साथ महिलाओं की गुप्त सूचना के आधार पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अपराध को रोकने के लिए वसुधा अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओ पर होने वाले शारीरिक मानसिक अत्याचार वाले अपराध में कोटवार के साथ गांव की महिलाओं को भी गुप्त सूचनाओं के लिए तैयार किया जा रहा है। जिसमें सूचना देने वाली महिलाओं को नाम गुप्त रखा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा अपराध की श्रेणियां को बताया गया, जिसमें घरेलू हिंसा की पीड़ित महिला पर पति द्वारा शराब पीकर मारपीट कर अत्याचार करना ग्रामीण क्षेत्रों में दहेज दापा प्रथा को कम करना तथा एक ही नाबालिक लड़की को माता-पिता द्वारा बार-बार शादी कर उसको बेचने की प्रथा पर रोक लगाना एवं 18 साल से कम उम्र की बालिकाओं की शादी पर प्रतिबंध लगाना, गांव में अंधविश्वास के चलते बहु प्रचलित डाकन प्रथा के अंतर्गत होने से पुरुष वर्ग द्वारा पूर्ण गांव के लोगों द्वारा महिलाओं पर अत्याचार किया जाता है। उस पर अंकुश लगाना आज के युग में तकनीकी का दौर है ऐसे में इस प्रकार के अंधविश्वास नहीं होना चाहिए। दूसरा अंधविश्वास में छोटे बच्चों को पेट के ऊपर गरम सूई कर डाम लगाना, बड़वा भोपा वाली अंधविश्वास की प्रक्रिया को रोकना, छोटे बच्चो डाम लगाने के लिए गुजरात के झालत राणापुर के समोई, कालीदेवी ग्राम मौद के बड़वो पर पुख्ता सूचना के आधार पर कानूनी कार्यवाही कर नकेल कसना और झाड़फुंक अंधविश्वास को रोकना।

विशेष कर महिलाओं को इस प्रकार समझाया गया है कि जो बच्चियां अपने माता पिता को छोड़कर एवं शादीशुदा महिलाएं जो अपने बच्चों एवं पति को छोड़कर अन्य अन्य पुरुषों के साथ भाग जाती है उनको समझा कर इस प्रकार के कृत्य को रोकना भांजगड़ी प्रथा को रोकने के लिए महिलाओं द्वारा पुलिस को सूचना देना, 10 से 15 लाख की जो भांज गडी होती है उसमें घर परिवार जमीन बिक जाती है। इन अपराधों को रोकने के लिए विशेष कर महिलाओं को आगे आने के लिए लिए गांव में आसामाजिक तत्वों द्वारा नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म को रोकना दुष्कर्म करने वाले की शिकायत करना, दुष्कर्म पीड़ित महिलाओं को मानसिक रूप जिंदगी जीने के लिए तैयार करना, हाट बाजार में घूमने वाले आवारा तत्वों पर कार्यवाही करवाना, स्कूल के बाहर छेड़छाड़ करने वाले की सूचना देना, गांव में आपदा आने पर चाहे तालाब का फुटना हो खेत में पानी भर जाना हो भारी बारिश से मकान का नुकसान हो रहा हो मवेशियों का नुकसान हो रहा हो इन सब के साथ मुख्य रूप से आकस्मिक दुर्घटना में ग्रामीण क्षेत्रों में सांप का काटना फांसी के फंदे पर झूलना कीटनाशक पिकर आत्महत्या करना ऐसा करने वालो रोकने लिए सभी महिलाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सामूहिक रूप से समझना की जीवन अनमोल है। इस प्रकार के घटनाओं को रोकनासूचना पुलिस विभाग के अधिकारियों को देना है। इन सब बातों को लेकर पुलिस कप्तान आगम जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी रूपरेखा यादव द्वारा महिलाओं से खुलकर चर्चा की गई। महिलाओं ने भी अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के सामने रखी जिसमें मुख्य रूप से पिटोल में नल जल योजना से पानी नहीं मिलना गांव में कहीं भी ट्रेचिंग ग्राउंड नहीं होने से गांव का कचरा बिखरता रहता है। गांव की साफ सफाई करवाना, छोटी-छोटी समस्याओं का से अवगत कराया, जिस पर पुलिस कप्तान ने कहा कि हम संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर इन समस्याओं का समाधान कराने के प्रयास कराएंगे। आप पुलिस विभाग के महिला अधिकारियों को खुलकर इन समस्याओं की शिकायत करें जिससे पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर अपराधियों को गिरफ्तार करेंगे और अपराध रोकने के प्रयास किए जाएंगे! इस कार्यक्रम में पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर द्वारा महिलाओं को संबोधित कर निर्भीक एवं निडरता से शिकायत करने कहा कि आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है आप अपराध रोकने के लिए हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चले।

अभी तक जिले में 350 गांव की महिला इस अभियान से जुड़ चुकी है। प्रत्येक गांव से एक महिला को प्रभारी बनाया जा रहा है। महिला कोटवार को भी इस संबंध में जानकारी देगी एवं पुलिस विभाग के थाना प्रभारी अनु विभागीय अधिकारी, चौकी प्रभारी ऐसे महीला थाना प्रभारी चार नंबरों को महिलाओं को दिया जा रहा है। जिससे वह इन घटनाओं की जानकारी दे सके और इनका परिणाम भी आने लगे हैं। कई ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इन अधिकारियों को फोन लगाकर अपराध रोकने के लिए फोन लगाए हैं। जिसमें रायपुरिया झकनावदा अन्तरवेलिया की महिलाओं ने फोन लगाए हैं और अपराधियों पर कार्यवाही की गई हैं।

आगम जैन, पुलिस अधीक्षक, झाबुआ

पिटोल चौकी के अंतर्गत 30 गांव की महिलाएं आज पुलिस चौकी पर एकत्रित हुई है। इनको वसुधा अभियान के तहत वसुधा मतलब अपनी धरती मां की सब रक्षा करते हैं। वैसे हमें मां बनकर इन अपराधों को रोकने प्रयास करना है।

रूपरेखा यादव अनुविभागी अधिकारी झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.