लोहित झामर
मेघनगर। झाबुआ जिले के मेघनगर से मदरानी मोरझरी मार्ग को डबल पट्टी बनाने की मांग काफी दिनों से उठ रही थी जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से वर्चुअल द्वारा मेघनगर मदरानी मोरझरी तक बनने वाली करोड़ो की लागत के मार्ग का भूमिपूजन किया।
