नगर परिषद द्वारा आचार संहिता लगने का अंदेशा देख, शेष बचे वार्डो में फिर किए भूमि पूजन

0

थांदला। नगर परिषद थांदला द्वारा बीते दिनो में ताबड़ तोड़ भूमि पुजन किए जा रहे है , इसी क्रम में आज भी नगर में कुछ वार्डो में  नगर परिषद अध्यक्ष ने भूमि पूजन किए। नगर परिषद अध्यक्ष का कहना है कि आचार संहिता के बीच नगर का विकास अवरूद्ध नही होना चाहिए और इस दौरान नगर विकास के कार्य लगातार जारी रहना आवश्यक है।

अवसर पर अध्यक्षा लक्ष्मी सुनील पणदा ,मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी ,वरिष्ठ समाजसेवी सार्थक परिवार के मुखिया गगनेश उपाध्याय वरिष्ट भाजपा नेता किशोर आचार्य एवं परिषद के पार्षद कन्नू मोरिया, समर्थ उपाध्याय ,माया सचिन सोलंकी फरजमान पठान, संदीप डामोर  जगदीश प्रजापत,राजू धानक,मंडल उपाध्यक्ष राकेश सोनी ,सुरेश राठौर, पिछड़ा वर्ग के मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सोसोदिया ,गोलू वर्मा और वार्ड वासियों के साथ नगर के वार्ड क्रमांक 3, 4,5,6,10,13,14(चतुर्थ चरण) के भूमि पूजन पूजन संपन्न किए ।महत्वपूर्ण बात यह रही की जैन समाज की धार्मिक भूमि पर जाने हेतु प्रमुख मांग को अध्यक्ष लक्ष्मी द्वारा स्वीकार किया और और वार्ड 03 में रोड को स्वीकृति प्रदान की जिससे समाज जन ने हर्षित भाव से परिषद और जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।जिसमे  जैन समाज के वरिष्ठ भारत भंसाली ,प्रदीप गादिया,जितेंद्र घोड़ावत, कमलेश दायजी, हितेश शाहजी, राकेश जैन,अमित शाहजी, रवि लोढ़ा, सहित समाजजन उपस्थित रहे।साथ ही हर वार्ड में वार्डवासियों द्वारा भी विधानसभा चुनाव के नगर में विकास हेतु हो रहे भूमि पूजन पर खुशी व्यपात करते हुए,थांदला परिषद का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। नगर में हो रहे विकास कार्यों का लाभ भाजपा विकास आगामी विधानसभा चुनावों मे मिले इस सोच से भी तिव्रगति से विकास कार्य हो रहे ये बात कहते दिखे वार्ड वासी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.