थांदला के अमरदीप ने एनएईएसटी में देशभर में हासिल किया दूसरा स्थान

0

थांदला। थांदला के होनहार छात्र अमरदीप कुलदीप सिंह झाला जो की एनआईटी हमीरपुर के भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग से एमएससी (भौतिकी) में अध्ययनरत है  ने देशभर में थांदला व संस्थान का नाम रोशन किया  है। अमरदीप ने राष्ट्रीय अन्वेषिका प्रायोगिक कौशल परीक्षा (एनएईएसटी) के प्रारंभिक दौर में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भौतिकी में छात्रों के प्रयोगात्मक विश्लेषणात्मक और अवलोकन कौशल का मूल्यांकन और विकास करना है। प्रतियोगिता में छात्रों को स्वयं के उपकरण बनाने, त्रुटियों का विश्लेषण करके और एक समयबद्ध व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है।

अमरदीप ने चमकाया संस्थान का नाम

अमरदीप सिंह झाला ने प्रतियोगिता में तीन प्रयोग किए हैं। उन्होंने छोटे कणों की विशेषताओं का विश्लेषण करने, जल मैनोमीटर द्वारा उत्पन्न तरंगों की जांच करने व माप के लिए वॉटर बॉक्स प्रिज्म का उपयोग का प्रयोग किया हैं। आपको बता दें कि नेशनल अन्वेषिका नेटवर्क ऑफ इंडिया (एनएएनआई) इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (आईएपीटी) का एक प्रभाग है। शिक्षा सोपान के सहयोग से एनएईएसटी इस वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन करता है। अमरदीप की इस उपलब्धी पर परिवार जनों एवम नगरवासियों ने शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.