लगातार 5 दिनो तक बंद रहेंगे बैंक , 23 के पहले निपटा ले अपने काम

0

झाबुआ / अलीराजपुर live डेस्क की स्पेशल रिपोर्ट ।

FB_IMG_1457921565595भारत मे आगामी होली ओर अन्य त्यौहारों के मद्देनजर बैंको मे लगातार 5 दिन अवकाश रहेगा ।  झाबुआ / अलीराजपुर लाइव डेस्क आपको इस खबर के जरिए अलट॔ कर रहा है ।

भारत मे बैंक  आगामी 23 मार्च से 27 मार्च तक लगातार पांच दिन तक लगातार बंद रहेंगे। होली और गुड फ्राइडे के चलते इस दौरान बैंकों में छुट्टी रहेगी। पैसा निकालने के लिए सिर्फ एटीएम रहेंगे, लेकिन त्योहारों के कारण ये भी जल्द खाली हो सकते हैं।

– देश भर में होली और गुड फ्राइडे के चलते बैंक शुरुआत में बंद रहेंगे।
– इसके बाद महीने का चौथा शनिवार और रविवार पड़ेगा, जिसके चलते बैंकों में वीकली ऑफ रहेगा।
– इस दौरान देश भर के किसी भी बैंक में कोई फाइनेंशियल बिजनेस नहीं होगा। इससे अरबों रुपए की क्लियरिंग पर असर पड़ेगा।

कब से कब तक बंद रहेंगे बैंक?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की वेबसाइट के अनुसार 23 मार्च (बुधवार) से लेकर के 27 मार्च (रविवार) तक बैंकों में छुट्टी रहेगी।
23 मार्च- होलिका दहन
24 मार्च- होली
25 मार्च- गुड फ्राइडे
26 मार्च- महीने का चौथा शनिवार
27 मार्च- रविवार/ईस्टर संडे

अप्रैल में केवल
17 दिन खुलेंगे बैंक
– अप्रैल में बैंकों में लगातार दो बार तीन-तीन दिन की छुट्टी रहेगी। 13, 14,15 और 19,20,21 अप्रैल को छुट्टी रहेगी।
– पूरे अप्रैल में नौ दिन बैंक बंद रहेंगे। ये महीने के दूसरे और चौथे हफ्ते में होने वाली छुट्टी के अलावा होगा।
– इस तरह पूरे अप्रैल में बैंक केवल 17 दिन खुलेंगे और 13 दिन किसी प्रकार का कोई काम नहीं होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.