13 माह से फरार आरोपी को पिटोल पुलिस ने किया गिरफ्तार 

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश अनुसार अपराधिक गतिविधियों में संलग्न चोरी व नकबजनी के स्थाई एवं फरार आरोपी को गिरफ्तारी हेतु पिटोल पुलिस द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में पिटोल पुलिस को 13 माह से फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। 

पुलिस के अनुसार पिटोल से 1 किलोमीटर दूर ग्राम कालिया बड़ा में एक सूने मकान में दिनांक 23.08. 22 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर फरार हो गए थे। मकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश अलमारी में रखे स्टील के डब्बे से सोने चांदी के जेवर और नगदी कल 250000 रुपए का चुराकर कर ले गए थे। चोरी का पता लगाने के लिए पिटोल पुलिस द्वारा सघन प्रयास किया जा रहे थे । पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए अपने प्रयास में पता चला की चोर अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ थाना क्षेत्र के थे। मुखबिर की सुचना पर आज थाना झाबुआ चौकी पिटोल के अपराध क्रमांक 1009/2022 धारा 457,380 भादवि में घटना दिनांक 23.08.2022 से फरार चल रहे आरोपी शेरु पिता मेथु अजनार उम्र 55 साल निवासी ग्राम आरण्डी फलिया थाना उदयगढ जिला अलिराजपुर को को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी शेरु पर 3000 रुपये का ईनाम घोषित था ।

संपूर्ण कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कर्वे के  मार्गदर्शन में संपन्न हुई। अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपरेखा यादव तथा थाना प्रभारी निरी. तुरसिहं डावर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में चौकी प्रभारी उनि पल्लवी भाबर, सउनि शैलेन्द्र शुक्ला, सउनि अमितसिहं बघेल, सउनि सुरसिहं चौहान प्रआर. दिलीप डावर, आर.  मुकेश, का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.