सवारियों से ओवरलोड तूफान गाड़ी पलटी, ड्राइवर व एक युवक की मौके पर मौत

0

योगेंद्र राठौर, सोंडवा

रविवार शाम को छकतला हाट बाजार के बाद सवारियों से ओवरलोड तूफान ग्राम भीताड़ा जा रही थी। रास्ते में भीताड़ा के घाट पर संतुलन बिगडने के कारण वाहन पलट गया। जिसके कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 10 लोग घायल बताए जा रहे है। जिसमे 2 की हालत गंभीर है। मृतको में  वाहन चालक मुन्ना जो कि बड़ी गेंद्रा का निवासी है। इसके अलावा भीताड़ा से रिदास अवास्या  उम्र लगभग 25 वर्ष की मौत हो गई। घायलों को सोंडवा अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह हादसा लगभग शाम 5 बजे हुआ, सूत्रों की माने तो यह तूफ़ान बड़ी फड़ताला के निवासी हसन की थी जिसे छकतला से सवारी भरकर भीताड़ा ले जाया जा रहा था। 

गाड़ी में हद से ज्यादा लोग सवार थे

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लोग गाड़ी की छत पर भी सवार थे व आइट – साइट भी लटके हुए थे। जिसके कारण ढलान पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया व गाड़ी पलट गई। सोंडवा क्षेत्र बिना किसी रोक टोक के ओवरलोड वाहन चल रहे है, पुलिस – परिवहन व प्रशासन का नियंत्रण न के बराबर है। नर्मदा घाटी व पहाड़ी क्षेत्र के सकरे घुमावदार खतरनाक रास्ते पर आवागमन के साधन के अभाव में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे है जिस पर कड़ी कार्यवाही की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.