विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
1 अक्टूबर स्वच्छता अभियान को लेकर खट्टाली में ग्राम पंचायत के सरपंच चैनसिंह डावर,उप सरपंच शुभम मेहता,पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता, मदन लड्ढा, विजय मालवी, बिलाल खत्री, आकाश अगल,ललित राठौड़,अशोक चौहान, व ओम प्रकाश राठौड़, ग्राम पंचायत के सचिव कन्हैया लाल राठौड़,मोबिलाइज कृष्ण मसानिया, एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नोडल अधिकारी रविंद्र नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं सफाई कर्मी उपस्थित थे।
