̋आयुष्मान भवः˝ अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयगढ़ में स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

0

अमरसिंह वागूल, उदयगढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय आयुष्मान भव: अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गांव-गांव में मेडिकल कैंप लगाकर निशुल्क मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाकर दिया जाएंगे. उदयगढ़ विकासखंड में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आसपास से आए गए ग्रामवासियों वह नगर वासियों ने इस कार्यक्रम में अपनी रुचि दिखाई।

कलेक्टर डाॅं अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन तथा मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जी के नेतृत्व में ʻʻआयुष्मान भवःʼʼअभियान के तहत विकासखंड उदयगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उदयगढ़ विकासखंड में 602 मरीज आए। वह 20 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, 139 आभा आईडी बनाई गई, इस शिविर में गर्भवती60 महिलाएं थी, बच्चे 66 थे 4 मैरिज कैंसर के थे,हृदय रोग वाले 5 मरीज थे, दांत वाले 27 मरिज थे, मेडिसिन वाले मैरिज 80 थे 15 लोगों की ए सीसी करी, वही खुन की जांच 409 जनोकी की गई वही 12 डॉक्टर स्पेशलिस्ट वह35 डॉक्टर का टीम धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा से आए थे। जिसमें मेडिसिन सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग सर्जन,आंखों के डॉक्टर विशेषज्ञ,हृदय रोग थे। जिनके द्वारा इलाज करने की मशीन,मेडिसिन वह इलाज की सामग्री, लेकर साथ आए थे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल रावत,बीएमओ डॉक्टर अमित दलाल, जिला जनपद सदस्य मांगीलाल जी चौहान, मंडल अध्यक्ष राजू मुवेल, जनपद अध्यक्ष विद्या नलवाया,केरम मुवेल,भावना नागर,कन्हेयालाल नलवाया,प्रकश जमरा, गोविदा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.